Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सत्ताधीशों कान खोलकर सुन लो, आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं की जल्द मांगें पूरी करो, नहीं तो भीम आर्मी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर करेंगे आंदोलन :चंद्रशेखर आजाद

सत्ताधीशों कान खोलकर सुन लो, आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं की जल्द मांगें पूरी करो, नहीं तो भीम आर्मी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर करेंगे आंदोलन :चंद्रशेखर आजाद

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले में लोकसेवा आयोग के सामने यूपीपीएससी अभ्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर सियासत तेज हो गई है। गुरुवार को नगीना सीट सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- UPPSC Protest: छात्रों को हिरासत में लेने के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस से नोकझोंक भी हुई
पढ़ें :- चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा बढ़ी, UP के अलावा अब चुनावी राज्यों में मिलेगी Y कैटेगरी प्रोटेक्शन

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अभ्यार्थियों की मांगे नहीं मानी गई तो उनके कार्यकर्ता हर जिले में विरोध प्रदर्शन करेंगे। नगीना सीट से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजादअपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यूपीपीएससी छात्रों का एक वीडियो शेयर किया जिसमें सादी वर्दी में कुछ लोग धरने पर बैठे अभ्यार्थियों को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान दोनों तरफ खींचातानी देखने को मिल रही है। जिसमें कुछ लड़कियां भी बैठी दिखती है।

चंद्रशेखर आजाद ने दी चेतावनी

चंद्रशेखर आजाद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि ‘इलाहाबाद से खबरें आ रही हैं कि तानाशाही हुक्मरानों द्वारा छात्रों के आंदोलन को दबाने के लिए उन्हें जबरन आंदोलन स्थल से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। सत्ताधीशों, कान खोलकर सुन लो! अगर जल्द ही आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं की मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता न सिर्फ आंदोलनकारियों के साथ सड़कों पर उतरेंगे, बल्कि प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर भी आंदोलन करेंगे।’

सांसद चंद्रशेखर आजाद कहा कि पिछले 3 दिन से अपने हक-हुकूक के लिये सड़कों पर संघर्ष कर रहे सभी बहादुर साथियों के जज्बे को सलाम। लेकिन शर्मनाक बात ये है कि जिस प्रदेश के मुखिया दूसरे राज्यों में जाकर युवाओं में सांप्रदायिकता का जहर घोल रहे हैं, उनसे खुद का प्रदेश तो संभल नहीं रहा।

अपने इन भाई-बहनों का संघर्ष देखकर मुझे क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम आजम भगत सिंह व उनके साथी याद आ गए, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत को हिलाकर रख दिया था, वैसे ही इन युवाओं के जज्बे ने मौजूदा दौर के तानाशाहों की अकड़ ढीली कर दी है। उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि मुझसे अब इन युवाओं का दर्द देखा नहीं जा रहा, लेकिन सिर्फ ये सोचकर खुद को रोक रहा हूं कि अगर मैं इलाहाबाद पहुंच गया तो बहुत सारे भाजपाई एजेंट अभ्यर्थियों के इस पूरे संघर्ष को राजनीति से जोड़ देंगे जो मैं नहीं चाहता।

चंद्रशेखर आजाद कहा कि साथियों, बिल्कुल घबराना मत बस डटे रहना, युवा तो हवा का रुख मोड़ देते हैं तो ये तानाशाही सरकार क्या चीज है? जिस दिन सरकार आंदोलन को दबाने की कोशिश करे एक संदेश भिजवा देना आपका यह भाई आपके बीच आकर एक नेता नहीं बल्कि आंदोलनकारी बनकर खुले आसमान के नीचे बैठकर इस जिद्दी सरकार को आपके साथ मिलकर झुकाने का काम करेगा – आपका साथी चन्द्र शेखर आजाद।

पढ़ें :- Lok Sabha Election : नामांकन से पहले दहाड़े अजय राय, बोले-मैं काशी का बेटा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि काशी वालों का मिलेगा आशीर्वाद

बता दें यूपीपीएससी छात्रों का आंदोलन आज चौथे दिन भी बिना ब्रेक के जारी है। छात्र लगातार यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर बैठकर नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है गुरुवार सुबह सादी वर्दी में आए कुछ लोगों ने उन्हें धरना स्थल से हटाने की कोशिश की, जिसके बाद उनका आंदोलन उग्र हो गया। छात्रों ने इस घटना का विरोध करते हुए आंदोलन तेज कर दिया। जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी बहस हो गई।

छात्र आज पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर आयोग के गेट तक पहुंच गए।अभ्यार्थियों के आक्रोश के आगे पुलिस भी बेबस नजर आई। वहीं इस मुद्दे पर सपा, बसपा समेत तमाम विपक्षी दल योगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।

Advertisement