Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. October Two Wheeler Sale : टू व्हीलर सेल की लिस्ट में Hero सबसे आगे, Honda – TVS भी दौड़ में शामिल

October Two Wheeler Sale : टू व्हीलर सेल की लिस्ट में Hero सबसे आगे, Honda – TVS भी दौड़ में शामिल

By अनूप कुमार 
Updated Date

 October Two Wheeler Sale Data : ऑटो सेक्टर के लिए टू व्हीलर सेल मेंअक्टूबर का महीना काफी सुखद बीता है।ऑटो सेक्टर की टू व्हीलर कंपनियों ने अक्टूबर माह के सेल्स डाटा को भी पेश कर दिया है। आइये जानते है
डॉमेस्टिक मार्केट में अक्टूबर महीने के दौरान सबसे अधिक बिक्री करने वाली टू व्हीलर कंपनियों के बारे में बात करेंगे।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

हीरो (Hero)
अक्टूबर टू व्हीलर सेल डाटा की लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर हीरो मोटोकॉर्प है। आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में इसके कुल 5,59,766 यूनिट का सेल हुआ है। सितंबर 2023 में हीरो ने कुल 5,19,789 यूनिट का सेल किया था।

होंडा (Honda)
अक्टूबर टू व्हीलर सेल डेटा में दूसरे पायदान पर होंडा टू व्हीलर कंपनी मौजूद है. अक्टूबर महीने के दौरान होंडा ने मार्केट में 4,62,747 यूनिट का सेल किया है। होंडा के सितंबर 2023 सेल डेटा पर नजर डालें तो कंपनी ने यहां पर 4,91,802 यूनिट का सेल किया।

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS)
तीसरे पायदान पर टीवीएस मोटर कंपनी मौजूद है अक्टूबर टू व्हीलर सेल की डाटा के अनुसार कंपनी ने अक्टूबर महीने के दौरान 3,44,957 यूनिट का सेल किया है। टीवीएस की सितंबर 2023 में 3,00,493 यूनिट की सेल हुई थी।

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत
Advertisement