ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को तूफानी शुरूआत दिलाई। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक लगाया। इसके साथ ही भारत ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूआत में अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद डेरिल मिचेल और केन विलियम्सन ने पारी को संभाला। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों के आगे एक के बाद एक विकेट न्यूजीलैंड का गिरता चला गया। लिहाजा भारत 70 रनों से जीत गया।
पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका
कोहली-अय्यर और शमी ने दिलाई जीत
भारत की जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का योगदान अहम रहा। कोहली ने 117 और अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए सात विकेट अपने नाम किए। तीनों मिलकर भारत को लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में नहीं हारने दिया। 2015 में ऑस्ट्रेलिया और 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अंतिम-4 के मुकाबले में हार गई थी।
दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।