ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप के शुरू होने में महज चार महीने बचे हुए हैं। लेकिन अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने वनडे विश्व कप के शेड्यूल को बना लिया है और इसे आईसीसी के पास भेज दिया है। इस शेड्यूल पर जल्द ही मुहर लगने की उम्मीद है।
पढ़ें :- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा विराट का बल्ला, भारत की बढ़त 430+ रन की हुई
विश्व कप का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा। वनडे विश्व कप के उद्घाटन मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हो सकती है। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप का महामुकाबला 15 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि ये मुकाबाला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है।
10 साल से भारत आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी
बता दें कि भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी का खिताब जीतने से चूक गई। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा कर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार और बढ़ा दिया है। पिछले 10 साल से भारत आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। आखिरी बार धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफलता पाई थी। अब जब इस बार वर्ल्ड कप भारत में होना है तो एक बार फिर विश्व कप जीतने की उम्मीद बढ़ गई है।
वनडे विश्व कप में भारत कस संभावित शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्तूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्तूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाक, 15 अक्तूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्तूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्तूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्तूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर, 2 अक्तूबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 अक्तूबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर, 11 अक्तूबर, बेंगलुरु