ODI World Cup Final: वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। वहीं, भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम ने एक के बाद एक करके तीन विकेट खो दिए। पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा, जिसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर पवेलियन लौट गए। वहीं, इस समय क्रीच पर विराट कोहली और केएल राहुल जमे हुए हैं।
पढ़ें :- Shreyas Iyer ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से मचाई तबाही; कर्नाटक के खिलाफ 55 गेंदों में जड़ दिये 114 रन
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।