नई दिल्ली। Ola Customer के लिए कंपनी (company) ने दी बड़ी खुशखबरी। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के सीईओ, भाविश अग्रवाल ने जानकारी देते कहा कि कंपनी S1 स्कूटर को S1 Pro हार्डवेयर में अपग्रेड करेगी। और ओला एस-1 के खरीदारों को ओला एस-1 प्रो के समान हार्डवेयर सेम प्राइज पर दिए जाएंगे और इसके लिए उन्हें कोई भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
पढ़ें :- Ola Electric Store : ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में 4,000 स्टोर लॉन्च किए, यह विस्तार छोटे शहरों और तहसीलों तक फैला हुआ
भाविश ने बताया कि सभी ग्राहकों को S1 सुविधाएं मिलेंगी और आप प्रो रेंज, हाइपर मोड, अन्य सुविधाओं को अपग्रेड के साथ अनलॉक कर सकते हैं। और ग्राहकों को इसकी सूचना ईमेल के जरिए दी जाएगी।
स्कूटर की कीमत
आपको बता दें कि S1 Pro वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 29 हजार 999 रुपये है। जबकि S1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99 हजार 999 रुपये है।
Ola S1 Pro का चार्जिंग
अगर हम Ola S1 Pro की बात करें तो इसको एक बार फुल चार्जिंग करने के बाद 181 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है