Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ola की सस्ती Electric Scooters जबर्दस्त दीवानगी, बुकिंग विंडो खुलते ही सेल हुई 3 हजार

Ola की सस्ती Electric Scooters जबर्दस्त दीवानगी, बुकिंग विंडो खुलते ही सेल हुई 3 हजार

By Abhimanyu 
Updated Date

Ola Electric Scooters : भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) पहले पायदान पर है। इस कंपनी के स्कूटर्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। वहीं, ग्राहकों में पकड़ बनाने और फेम-2 सब्सिडी में कटौती के बाद सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर एस 1 एयर को लॉन्च किया था। वहीं, इस स्कूटर की आज से शुरू हुई थी। बुकिंग विंडो (Booking Window) के खुलते ही ग्राहकों ने इसपर जमकर भरोसा जताया।

पढ़ें :- Hero Splendor Plus: महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस , जानें कितनी बढ़ी कीमत  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुकिंग के पहले कुछ घंटे में ही 3 हजार लोगों ने ओला एस 1 एयर (Ola S1 Air) को खरीदा है, वहीं अन्य लोगों ने इसकी बुकिंग करवाई है। इस स्कूटर शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये होने वाली है। ओला एस1 एयर (Ola S1 Air) की सीमित खरीद विंडो 28 से 30 जुलाई के बीच खुली रहने वाली है। इसके बाद खरीदारी करने वालों को स्कूटर के लिए 1.20 लाख (एक्स-शोरूम) का भुगतान करना होगा।

ओला एस 1 एयर (Ola S1 Air) इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 91 किमी की रेंज और 8.5 kW मोटर के साथ आता है। होम चार्जर से इसकी बैटरी को चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। एस 1 एयर को 11 कलर ऑप्शन- गेरुआ, लिक्विड सिल्वर, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मिलेनियल पिंक, पोर्सिलेन व्हाइट और नियो मिंट में पेश किया गया है।

 

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
Advertisement