जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुला ने रविवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को नजरबंद कर दिया गया है। उनके मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला को भी नजरबंद कर दिया गया है। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, अगस्त 2019 के बाद यह नया जम्मू कश्मीर है। हमें बिना कुछ बताए हमारे घरों में बंद कर दिया गया है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
उन्होंने मेरे पिता को भी नजरबंद कर दिया है जो कि अभी सांसद हैं। उन्होंने मेरी बहन और उनके बच्चों को भी घरों में कैद कर दिया है। उन्होंने उमर अब्दुला की कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया है, जिसमें उनके आवास के बाहर पुलिस की गाड़ियां दिख रहीं हैं। उमर ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके घर के नौकरों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा है।
उमर ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘चलो, आपके लोकतंत्र के नए मॉडल का मतलब है कि हमें बिना कुछ बताए हमारे घरों में कैद कर दिया जाए लेकिन हमारे घरों में काम करने वाले स्टाफ को भी अंदर आने की इजाजत नहीं दी जा रही। इसके बाद भी आपको हैरानी होती है कि मैं नाराज क्यों हूं और मेरे लहजे में कड़वाहट क्यों है।’ वहीं, शनिवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी नजरबंद करने का दावा किया था।