उत्तराखंड के नैनीताल से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां रामनगर थानाक्षेत्र के मालधन गांव का रहने वाला 17 साल का अंकित 2 नवंबर की दोपहर में खेती के लिए बीज लेने जा रहा था। तभी अचानक रास्ते में उसके सामने बाघ ने युवक पर अटैक कर दिया। अंकित ने डरने की बजाय सूझबूझ और साहस से उसका सामना किया और जान बचा ली।
पढ़ें :- Nepal Earthquake : नेपाल में 4.8 तीव्रता से आया भूकंप, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले की कांपी धरती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंकित ने बताया कि जब बाघ ने उस पर हमला किया तो वह बहुत डर गया था, लेकिन उसने खुद को संभालते हुए सबसे पहले बाघ के मुंह में हाथ डाला और उसकी जीभ बाहर निकाली। इसके बाद उसने बाघ के दांत तोड़ने की कोशिश की। इससे बाघ डर गया और भाग गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंकित के परिवार वाले उसे इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश ले गए। जहां डॉक्टरों ने बेड न होने और जख्म की स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए इलाज करने से इंकार कर दिया। इसके बाद परिवार अंकित को लेकर काशीपुर और मुरादाबाद ले गया।
यहां भी डॉक्टरों ने उसके घावों को देख हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परिवार हरियाणा के प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने अंकित के साहस और हौसले को देखते हुए इलाज चल रहा है और स्थिती नाजुक बनी हुई है।