Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shocking News OMG: इस मंदिर के भगवान की हर साल होती हैं तबियत खराब, दवा खाकर होते हैं ठीक, दिलचस्प बातों पर यकीन करना होगा मुश्किल

Shocking News OMG: इस मंदिर के भगवान की हर साल होती हैं तबियत खराब, दवा खाकर होते हैं ठीक, दिलचस्प बातों पर यकीन करना होगा मुश्किल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

God’s Health Gets worse every year: उत्तर प्रदेश की मथुरा वृंदावन नगरी में कण कण में भगवान कृष्ण का वास है। स्थल कृष्ण लीलाओं का गवाह है। यहां चप्पे चप्पे में भगवान कृष्ण के किस्से और कहानियों का जिक्र होता रहता है।

पढ़ें :- Video Viral- जब एक साथ OVO होटल पहुंचे दो कपल, एक-दूसरे की बीवी देख मचा हंगामा

आज हम आपको जो बताने जा रहे हो उस पर किसी का भी यकिन करना मुश्किल है पर है सच। दरअसल मथुरा वृदांवन में हर साल एक बहुत ही अजीब घटना होती है। वृदांवन में एक ऐसा मंदिर है जहां हर साल भगवान बीमार पड़ जाते हैं।

इतना ही नहीं बीमारी के दौरान भक्तों को दर्शन भी नहीं देते। बीमारी के दौरान उन्हें दवा भी दी जाती है। चौकिए नहीं ये सब सच है। दरअसल वृंदावन के परिक्रमा रोड ज्ञानगुदड़ी के पास स्थित जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) में विराजमान भगवान जगन्नाथ हर साल 16 दिन के लिए बीमार पड़ जाते है।

जगन्नाथ रथ यात्रा से 16 दिन पहले भगवान जगन्नाथ (Jagannath) , बलभद्र और सुभद्रा को पूरे देश की पावित्र नदियों और समुद्र के जल से स्नान कराया जाता है। इससे भगवान की तबियत खराब हो जाती है।

पढ़ें :- Posters of missing parrot: मेरठ में तोते की गुमशुदगी के लगे पोस्टर, ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा दस हजार का ईनाम

इसके बाद वो आराम करते है उन्हें औषधियां खिलाई जाती है। तब जाकर 16 दिन के बाद भगवान की तबियत ठीक होती है। इसके बाद भगवान को दूध,दही से अभिषेक करके गौमाता को दर्शन कराये जाते है। तब जाकर मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले जाते हैं। क्यों है न हैरान कर देने वाली बात। पर यह सच है।

Advertisement