अब तक आपने फल, सब्जी और कपड़ों की मार्केट के बारे में सुना होगा। पर आज हम जिस मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, हम जिस मार्केट की बात कर रहे हैं उस मार्केट में दुल्हनों का बाजार सजता है। यहां दुल्हनों को बेचा और खरीदा जाता है।
पढ़ें :- Video Viral- जब एक साथ OVO होटल पहुंचे दो कपल, एक-दूसरे की बीवी देख मचा हंगामा
जिप्सी दुल्हन बाजार के नाम से जाना जाता है
यह बाजार बुल्गारिया के स्टारा जगोरा में, हर वसंत में लगता है। इस बाजार में दुल्हनों की दुल्हों के सामने परेड कराई जाती है और फिर उनकी कीमत लगाई जाती है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टे के अनुसार स्थानीय स्तर पर इसे जिप्सी दुल्हन बाजार के नाम से जाना जाता है।
यह बाजार ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन लेंट के पहले शनिवार को लगती है। कलैदजी रोमा कबीला इस मेले का आयोजन करता है। कबीले में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। यह कबीला दरअसल रोमा लोगों का एक उपसमूह जिसे पूरे यूरोप में निरंतर पूर्वाग्रह और बहिष्कार का सामना पड़ा है।
16 से 20 साल की उम्र के बीच अपनी बेटियों की शादी कर देते हैं
पढ़ें :- Posters of missing parrot: मेरठ में तोते की गुमशुदगी के लगे पोस्टर, ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा दस हजार का ईनाम
मेले में कलैदजी कबीले के लोग दुल्हन की कीमत चर्चा में उलझे रहते है जिसका नतीजा आमतौर पर विवाह होता है। इस बाजार में लड़कियों की कीमत उनकी खूबसूरती के हिसाब से तय होता है। कलैदजी लोग आमतौर पर 16 से 20 साल की उम्र के बीच अपनी बेटियों की शादी कर देते हैं और आठवीं कक्षा तक उन्हें स्कूल से निकाल देते हैं। शिक्षा को प्राथमिकता नहीं दी जाती है। पांच बल्गेरियाई रोमा महिलाओं में से एक निरक्षर है।