Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान ने अलापा कश्‍मीर राग तो भारत ने जमकर लताड़ा, जवाब सुनकर बोलती हुई बंद

पाकिस्तान ने अलापा कश्‍मीर राग तो भारत ने जमकर लताड़ा, जवाब सुनकर बोलती हुई बंद

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कश्मीर का राग अलापने पर पाकिस्तान को भारत ने एक बार ​फिर जमकर लताड़ा है। पिछले 24 घंटे से पाकिस्तान तीन अलग—अलग अंतरराष्ट्रीय मंचों से कश्मीर राग अलाप चुका था। इसके बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है, जिसके बाद उसकी बोलती बंद हो गई है। कजाखस्तान के अस्ताना में विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने एशियाई देशों के शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई हैं।

पढ़ें :- Muzaffarpur Murder: दबंगों के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी; बाप-बेटे और पोते को घर में घुसकर मारी गोली

उन्होंने कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटरेक्शन एंड कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर्स इन एशिया (CICA) पर छठे शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने के लिए एक बार फिर सीआईसीए मंच के दुरुपयोग का विकल्प चुना है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदरेश भारत का अभिन्न अंग हैं और रहेंगे। पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं बचा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मौजूदा समय में पाकिस्तान की टिप्पणी भारत के आंतरिक मामलों, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता में हस्तक्षेप करने जैसा है। पाकिस्तान को सलाह दी जाती है कि वह एक अनुकूल माहौल बनाकर जो कहता है उसे करे, ताकि किसी भी तरह से भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद के लिए उसके नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र का उपयोग न किया जा सके। इसके साथ ही कहा कि, सभी पड़ोसी देशों के साथ भारत सामान्य संबंध चाहता है।

Advertisement