PM Modi caste: जेडीयू के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह ने हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाती को लेकर सवाल उठाया था। जिसके बाद से भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उनपर पलट वार करते हुए कहा कि कोई शर्म बची है कि नहीं। आप (ललन सिंह) ऐसी टिप्पणी क्यों कर रहे हैं?
पढ़ें :- संविधान दिवस:पांच सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र भेटकर ब्लाक प्रमुख ने किया सम्मानित
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि ललन सिंह एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और वह खुद पीएम के नाम पर सासंद चुने गए थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीति का स्तर अच्छा होना चाहिए। हम छोटे नेताओं पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन ललन सिंह का बयान स्वीकार्य नहीं है।
बताया जा रहा है कि एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री खुद को अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) जाति से प्रोजेक्ट करते हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि गुजरात में कोई EBC नहीं है। जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अपनी जाति को EBC में मिला दिया।