नई दिल्ली। टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ (Diya Aur Baati Hum) की एक्ट्रेस कनिष्का सोनी (Actress Kanishka Soni) इन दिनों खुद से शादी करने को लेकर सुर्खियों में आई हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी शादी की बात अपने फैन्स संग साझा की। कनिष्का सोनी ( Kanishka Soni) ने मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनकर अपनी फोटो शेयर करके इंटरनेट पर हंगामा (Uproar on The Internet) मचा दिया। एक्ट्रेस कनिष्का सोनी (Actress Kanishka Soni) के इस पोस्ट साझा करने पर कई सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स उन्हें खुद से शादी करने के लिए ट्रोल भी करने लगे। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस कनिष्का सोनी (Actress Kanishka Soni) को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कनिष्का सोनी (Kanishka Soni)ने वीडियो मैसेज शेयर कर हेटर्स को जवाब दिया है। वीडियो में कनिष्का कहती हैं कि मैंने नोटिस किया है कि मेरी पोस्ट पर बड़े अजीबो-गरीब कमेंट्स आ रहे हैं, जहां पर मैंने खुद से शादी करने के बारे में मेंशन किया है। मैंने इस शादी के बारे में मजबूती से फैसला लिया है। कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैंने साइंस को इग्नोर कर दिया है, वो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं किसके साथ सेक्स करूंगी। एक्ट्रेस कनिष्का सोनी (Actress Kanishka Soni) ने कहा कि मैं आपको बता दूं कि साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने काफी प्रोग्रेस किया है और अब महिला को सेक्स के लिए किसी आदमी की जरूरत नहीं है।
इस वीडियो में कनिष्का सोनी ( Kanishka Soni) ने यह भी बताया कि आखिर उन्होंने खुद से शादी करने का फैसला क्यों लिया? कनिष्का ने कहा कि मैं गुजरात की एक कंजर्वेटिव फैमिली से ताल्लुक रखती हूं। शादी करने का मेरा भी हमेशा से सपना था, लेकिन मुझे मेरी जिंदगी में कभी कोई ऐसा शख्स नहीं मिला, जो अपने शब्दों पर खड़ा रहे। मैंने हमेशा ये पाया कि आदमी जो बोलते हैं, वो उस पर कभी स्टिक नहीं करते हैं। इसी वजह से मेरा मानना है कि मैं पूरी जिंदगी एक आदमी के बिना रह सकती हूं। अगर मैं खुद कमा रही हूं तो मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है। मैं इंडीपेंडेंट हूं। मैं अपनी जरूरतों और सपनों को पूरा कर सकती हूं। साथ ही कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने यह भी कहा कि 90 प्रतिशत महिलाएं अपनी शादी में खुश नहीं हैं। वे अब पुरुषों से पूरा विश्वास और भरोसा खो चुकी हैं।