2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर में आदित्यनाथ भक्त पहलाद की आरती उतारकर त्यौहार का शुभारंभ किया और साथ ही उन्होंने कहा कि जीत महज राजनीतिक परिणाम नहीं है यह सत्य की जीत का उदाहरण है।
पढ़ें :- केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म, अब 5वीं और 8वीं में फेल छात्र अगली कक्षा में नहीं होंगे प्रमोट
साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सुशासन, विकास और जनकल्याण के प्रति पांच वर्ष तक पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से किए गए कार्यों के फलस्वरूप भाजपा को मिली प्रचंड जीत सरकार के प्रयास पर जनता की मुहर है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की दूसरी बार जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे वहां पर उन्होंने भक्त पहलाद की आरती उतारकर होलिका दहन शोभायात्रा कार्यक्रम को संबोधित किया और सोभा यात्रा को रवाना किया ।
सीएम योगी अपने संबोधन में दूसरी बार सरकार बनने पर जनता से आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ वर्ष पहले सुरक्षा, विकास और सुशासन की नींव रखी, जो अब जन विश्वास का प्रतीक बन गई है। समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए भेदभाव मुक्त कार्य हुए, उनका सुखद परिणाम चुनाव में देखने को मिला है।