बरेली। टीटीई महिलाओं द्वारा महिला यात्री की पिटाई और बदसलूकी मामले में सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल की महिला टीटीई आशा गंगवार को संस्पेंड (Female TTE Asha Gangwar suspended) कर दिया गया है। साथ में मौजूद दो अन्य महिला टीटीई की भूमिका की जांच होगी।
पढ़ें :- Video - 12 घंटे में 1,057 पुरुषों के साथ Porn star ने बनाया संबंध, पड़ गई व्हील चेयर की जरूरत, बोली- इतने मर्द थे कि चेहरा खिल गया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को लालकुआं कासगंज एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान एक महिला यात्री से टीटीई का विवाद हो गया था। तीन महिला टीटीई ने महिला यात्री का कॉलर पकड़कर बदसलूकी और एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिए थे।
#VideoViral : बरेली जंक्शन में तीन टीटीई महिला ने की युवती के साथ मारपीट, कॉलर पकड़ कर घसीटा, बद्सलूकी pic.twitter.com/NUOCXjU99Y
— princy sahu (@princysahujst7) December 18, 2023
पढ़ें :- केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की मेहनत लाई रंग, अब पीलीभीत तक चलेगी मैलानी एक्सप्रेस
यह मामला बरेली जंक्शन (Bareilly Junction) के प्लेटफार्म नंबर पांच पर हुआ था। इतना ही नहीं टीटीई महिला ने यात्री की कॉलर पकड़कर उसे स्टेशन मास्टर ऑफिस तक ले गई थी। वहां भी उसे पीटा। बाद में उससे टिकट का चार्ज भी वसूला।
आरपीएफ जंक्शन थाने में जबरन माफीनामा भी लिखवा लिया। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो किसी आशीष कुमार नाम के यात्री ने रेलमंत्री, डीआरएम और रेल मंत्रालय को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। सोमवार को आरोपी टीटीई आशा गंगवार को नोटिस देकर संस्पेंड कर दिया गया। उसके साथ दो महिला टीटीई के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।