Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. ओप्पो ने पॉप्युलर A सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo A17 को किया लॉन्च

ओप्पो ने पॉप्युलर A सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo A17 को किया लॉन्च

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. ओप्पो ने अपनी पॉप्युलर A सीरीज के नए स्मार्टफोन- Oppo A17 को लॉन्च कर दिया है. इसका यूजर्स काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे थे. कंपनी का ये फोन बजट सगेमेंट में आता है. इस फोन के कई ऐसे फीचर हैं जो काफी बेहतरीन है. 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और एक्सटेंडेड रैम के साथ कई जबर्दस्त अन्य फीचर भी हैं.
बताया जा रहा है कि, फोन की एंट्री  अभी मलेशिया में हुई है. 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आने वाले इस फोन की कीमत MYR 599 (करीब 10,600 रुपये) है. बता दें कि, फोन में कंपनी 720×1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का डिस्प्ले दे रही है, जो एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है.
फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट ऑफर कर रही है. खास बात है इस फोन 4जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर भी दिया गया है. यह जरूरत पड़ने पर फोन की रैम को 8जीबी तक का कर देता है.
पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद
Advertisement