नई दिल्ली: इन दिनों कई स्मार्टफ़ोन मार्केट में लॉन्च हुए हैं। इसी बीच चीनी कंपनी OPPO ने हाल ही में अपनी Reno 8 सीरीज को चीन में लांच किया है। अब उम्मीद है कि जल्द ही Reno 8 series चीन के बाहर भी लॉन्च किया जाएगा। साथ ही Oppo Reno 7A के नाम से अपने एक और नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी में लग गई है।
पढ़ें :- रेडमी ने लांच किया धांसू फीचर वाला Redmi 14C, कीमत है दस हजार से कम
बात करें इसके फ़ीचर्स की तो Oppo Reno 7A में फ्रंट स्क्रीन पर पंच होल डिस्प्ले हो सकता है। जो इस स्मार्टफ़ोन की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाएगा। इस फोन के बाएं तरफ वॉल्यूम रॉकर्स (बटन) हो सकते हैं। तो दाएं तरफ में पॉवर बटन के लगे होने की उम्मीद है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। इसके साथ में एलईडी फ्लैश लाइट भी होगी। साथ भी फ़ोन को बेहतर तकनीक के साथ लैस किया जाएगा जिससे यूज़र्स उसकी ओर आकर्षित हों।
ओप्पो के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है। रंग की बात करें तो यह स्मार्टफ़ोन काले और सफ़ेद रंग में आ सकता है जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगेगा। हालाँकि ये सारे फ़ीचर्स मीडिया रिपोर्ट के हैं, फ़िलहाल Reno 7A के किसी भी फीचर की अधिकारिक घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट्स की माने तो यह फोन इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है।
Oppo Reno 8Z के संभावित फीचर्स ओप्पो अपनी नई Reno 8 सीरिज के स्मार्टफोन Reno 8Z को जल्द ही अन्य देश के बाजारों में लॉन्च कर सकती है। यह फोन 6 GB और 8 GB RAM के 2 मॉडल के साथ उपलब्ध हो सकता है। तो वहीँ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज भी इस फोन में दी जा सकती है। इस फोन में 4500 mAh की बैटरी लगी हो सकती है। इसके अलावा साथ 33 W की Fast Charging का फीचर भी हो सकता है।