HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. ISRO ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग टाली, अब इस तारीख को होगा परीक्षण

ISRO ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग टाली, अब इस तारीख को होगा परीक्षण

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (ISRO)  ने बताया है कि उसने अपने स्पेडेक्स मिशन (Spadex Mission) के तहत होने वाले डॉकिंग परीक्षण (Docking Test) को फिलहाल टाल दिया है। दरअसल पहले ये परीक्षण सात जनवरी को होना था, लेकिन अब यह नौ जनवरी को किया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (ISRO)  ने बताया है कि उसने अपने स्पेडेक्स मिशन (Spadex Mission) के तहत होने वाले डॉकिंग परीक्षण (Docking Test) को फिलहाल टाल दिया है। दरअसल पहले ये परीक्षण सात जनवरी को होना था, लेकिन अब यह नौ जनवरी को किया जाएगा। हालांकि इसरो (ISRO)   ने परीक्षण टालने की वजह का खुलासा नहीं किया है।

पढ़ें :- ISRO की बड़ी कामयाबी, रॉकेट मोटर बनाने के लिए जरूरी प्रोपेलेंट मिक्सर विकसित करने में पाई सफलता

पढ़ें :- Chandrayaan-4 Mission: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने चंद्रयान-4 के लॉन्च को लेकर दिया बड़ा अपडेट; जानिए मिशन से जुड़ी डिटेल्स

SDX02 लॉन्च रेस्ट्रेंट रिलीज और डॉकिंग रिंग एक्सटेंशन को प्रदर्शित करने वाला SPADEX ऑनबोर्ड वीडियो साझा किया है।

पढ़ें :- ISRO Created History : इसरो ने 100वां मिशन NVS-02 नेविगेशन सैटेलाइट को सफलतापूर्वक किया लॉन्च

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...