मेरठ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हुए चतुर्दिक विकास के कारण आज विपक्ष के पास विकास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह जाति, धर्म, क्षेत्र के आधार पर सम्प्रदाय के आधार पर समाज को बांटना चाहता है।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
मेरठ में आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को समाज का प्रहरी बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक राष्ट्रवादी सरकार बनाने के लिए विरोधियों के कुचक्र को सफल न होने दे क्योंकि प्रदेश की सरकार ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है। उन्हें जनता के सामने विकास की सही तस्वीर रखकर दुःप्रचार को रोकना है।एकता और समन्वय के साथ समाज तक इस सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद देश में परिवर्तन की लहर चली है तो 2017 के बाद प्रदेश में विकास की नई अवधारणा आई है।इस विकास की अवधारणा के कारण ही प्रदेश का बहुमुखी विकास हुआ है। इसी अवधारणा के चलते साढ़े चार लाख लोगों को नौकरियां मिलीं तो साढ़े तीन लाख लोगों को संविदा पर नौकरी करने का मौका मिला। दो करोड़ लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।
उप मुख्यमंत्री ने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान की किसी समय अपनी अलग पहचान थी किंतु पिछली सरकारों ने उसकी खेती की उपज बढ़ाने के लिए सुविधाएं तो दी नही उल्टे उसकी आस्था तक पर चोट की गई।कांवड़ियों पर लाठियां चलाई जाती थीं उन्हें परेशान किया जाता था उन्हें रोक दिया जाता था ।उन्हें जेल भेज दिया जाता था किंतु आज कोई उन पर एक पत्थर चलाकर दिखाए फिर सरकार उसके खिलाफ कैसी कार्रवाई करती है। उनका कहना था कि वर्तमान सरकार भारतीय संस्कृति को प्रतिपादित करनेवाली सरकार है।
शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानेा को उसकी खेती की मूलभूत जरूरतों को उपलब्ध नही कराया जब कि इस सरकार ने शुरू से ही किसान की आमदनी दूनी करने के प्रयास किये। किसान को डीएपी, यूरिया खाद समय पर उपलब्ध कराई तो नहरों का पानी समय से सिंचाई के लिए उपलब्ध कराया। उन्नतिशील बीज देने आदि की किसी व्यवस्था को करने में सरकार पीछे नही रही और यहां तक कि पिछली से पिछली सरकारों के किसानों के गन्ना बकाये तक को इस सरकार ने दिलाया। चूंकि इस सरकार ने शुरू से ही किसान की आय दूनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया था इसलिए इस सरकार ने किसान को खेती से संबंधित हर सुविधा उपलब्ध कराई यही कारण है कि आज विपक्ष के पास विकास का कोई मुद्दा नही है।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
पिछली सरकार के माफिया राज का खुलासा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में अंधेरा होते ही बहू बेटियां घरों में कैद हो जाया करती थी। अंधेरा होने के बाद कोई बहू बेटी घर से बाहर नही निकल सकती थी। गुंडों के कारण लोग अपना घर तक छोड़ने को मजबूर होते थे क्योंकि वे दरवाजे पर न केवल दस्तक देते थे बल्कि उसके सामने लिख देते थें कि मकान रहने के लिए खाली है।और माफिया का घरों पर कब्जा हो जाया करता था किंतु वर्तमान सरकार ने एन्टी रोमियों स्क्वायड बनाया और ऐसे गुंडों और माफियाओं का स्थान जेल सुनिश्चित कर दिया और जो लोग गुंडों के डर के मारे मकान छोड़ गए थे। वे फिर से अपने घर में आकर रहने लगे।
बूथ सम्मेलन अध्यक्षों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन राजनैतिक दलों को उदाहरण देनेवाला सम्मेलन इसलिए है कि जिस पार्टी के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में 22,000 से अधिक हजारों की उपस्थिति हो उसकी सभा में कितना बड़ा हजूम होगा इसकी कल्पना वे नही कर सकते। डॉ. दिनेश शर्मा ने सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा जी , प्रदेश अध्यक्ष जी, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, सांसद एवं विधायकों की उपस्थित में कार्यकर्ताओं के समक्ष उद्बोधन दिया।