Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Russia-Ukraine War : राजनाथ सिंह बोले- यूक्रेन से छात्रों व नागरिकों को वापस लाने के लिए हर संभव उपाय कर रही है सरकार

Russia-Ukraine War : राजनाथ सिंह बोले- यूक्रेन से छात्रों व नागरिकों को वापस लाने के लिए हर संभव उपाय कर रही है सरकार

By संतोष सिंह 
Updated Date

Russia-Ukraine War Live : रूस (Russia) की सैन्य कार्रवाई के बाद यूक्रेन (Ukraine) में तेजी से हालात बिगड़ चुके हैं। इसके बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने कहा कि हमारी सरकार छात्रों सहित हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए सभी उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि शांति बनी रहे और युद्ध को बढ़ावा देने वाली कोई स्थिति पैदा न हो।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

रॉयटर्स एजेंसी ने बताया कि यूक्रेन की सेना का कहना है कि रूस ने यूक्रेन पर 30 से अधिक हमलों के साथ नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया, जिसमें कलिब्र क्रूज मिसाइल भी शामिल है।

इसके बीच ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार कहा कि आज अपने सहयोगियों के साथ, हम रूसी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए समय पर तैयार किए गए आर्थिक प्रतिबंधों के एक बड़े पैकेज पर सहमत होंगे। हमें रूसी तेल और गैस पर अपनी निर्भरता को भी सामूहिक रूप से जब्त करना चाहिए, जिसने लंबे समय से पुतिन को पश्चिमी राजनीति पर अपनी पकड़ बना ली है।

Advertisement