बीजिंग। कोरोना वायरस (corona virus) एक बार फिर से हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस (corona virus) मरीजों की संख्या फिर से तेजी से बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा अभी कोरोना वायरस (corona virus) का असर चीन के बीजिंग शहर (beijing city) में देखने को मिल रहा है। यहां पर कोरोना वायरस के कारण शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है।
पढ़ें :- लखीमपुर खीरी जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल: रामचन्द्र मौर्य के परिवार से करेगा मुलाकात, पुलिस हिरासत में गई थी जान
इसके साथ ही इमारतों को सील कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसको देखते हुए लोगों ने घरों में खाने पीने और जरूरत के सामनों को एकत्र करने में जुट गए हैं। लोगों के साथ ही वहां के अधिकारियों को डर है कि बीजिंग का हाल भी शंघाई जैसे न हो जाए। अधिकारी बीजिंग को ऐसी स्थिति से बचाने के लिए अत्यंत सक्रिय हो गए हैं।
वहीं कोरोना के बढ़ते हालात को देखते हुए चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का बहुत कुछ दांव पर लगा है क्योंकि वह अपनी उस बैठक को बाधित नहीं होने देना चाहती जिसमें पांच साल के तीसरे कार्यकाल के लिए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के प्रति समर्थन व्यक्त किया जाएगा।