PAK vs ENG 1st Test: मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में मेजबान टीम गेंदबाजों की बुरी तरह धुलाई हुई है। चौथे दिन लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 658 (130 ओवर) रन बना लिए हैं। टीम की ओर से जो रूट 368 गेंदों पर 259 रन और हैरी ब्रुक 257 गेंदों में 218 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 485 गेंदों 409 रन की पार्टनरशिप हो गई है। इसी के साथ जो रूट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
मुल्तान टेस्ट के तीसरे दिन का खले खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 492/3 (101 ओवर) था। जो रूट 176 रन (277 गेंद) और हैरी ब्रुक 141 रन (173 गेंद) बनाकर नाबाद लौटे थे। इसके बाद चौथे दिन के पहले सत्र में दोनों खिलाड़ियों ने तेज खेलना शुरू किया। इस दौरान रूट ने 305 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जो पाकिस्तान में उनका पहला टेस्ट शतक है। यह जो रूट के करियर का छठा दोहरा शतक है। रूट के बाद हैरी ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। वह 245 गेंदों का सामना करते हुए दोहरे शतक तक पहुंचे हैं। फिलहाल, इंग्लैंड ने लंच ब्रेक तक पहली पारी में 102 रन की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के पहले 20 हजारी बल्लेबाज बनें जो रूट
टेस्ट इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में जो रूट पहले 20 हजार रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी हैं। एक्टिव खिलाड़ियों में जो रूट से ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली के हैं, कोहली ने हाल ही में 27,000 रन के आंकड़ें को छुआ था।