PAK vs ENG World Cup Match: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज पाकिस्तान और इंग्लैंड (England vs Pakistan) के बीच भिड़ंत होने वाली है। इस मैच के नतीजों से साफ हो जाएगा कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन-सी होगी और भारत किससे सेमी फाइनल में भिड़ेगा। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान के सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें दांव पर लगी है। हालांकि, पाकिस्तान को बड़ा कारनामा करके दिखाना होगा।
पढ़ें :- IND vs BAN World Cup Match: आज पुणे में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फ्री लाइव मैच
दरअसल, सेमी-फाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम के तौर पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान प्रमुख दावेदार हैं, लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने के कारण न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना अधिक है। वहीं, अगर पाकिस्तान को सेमी फाइनल में पहुंचना है तो उसे न्यूजीलैंड के नेट रन रेट से आगे निकलना होगा। इसके लिए उसे पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों के अंतर से जीत हासिल करनी होगी। या फिर पाकिस्तान को इंग्लैंड को 50 रन मे भीतर ऑल आउट करके लक्ष्य को दो ओवर में हासिल करना होगा। जोकि काफी मुश्किल है।
ग्रुप स्टेज में पॉइंट्स टेबल का मौजूदा हाल