Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान : ट्रांसजेंडर न्यूज़ एंकर पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान

पाकिस्तान : ट्रांसजेंडर न्यूज़ एंकर पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan : पाकिस्तान में हालात बद से बदतर होते जा रहे है। वहां लोगों को  हादसों के ड़र सताता रहता है।
पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज़ एंकर पर उस वक्त हमला किया गया जब वह फार्मेसी से घर लौट रही थीं। पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज़ एंकर गुरुवार को लाहौर में अपने आवास के बाहर गोली लगने से बाल-बाल बच गई। खबरों के मुताबिक ये घटना उस वक्त की है जब मारविया मलिक एक फार्मेसी से लौट रही थी। उसी वक्त दो हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस घटना में वह बाल-बाल बच गई। खबरों के के मुताबिक, मलिक ने कहा कि उन्हें ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आवाज उठाने के लिए अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन कॉल और मैसेज मिल रहे थे।

पढ़ें :- Pakistan : सिंध प्रांत में जहरीला दूध पीने से एक ही परिवार के 13 सदस्यों की मौत

मारविया मलिक ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद साल 2018 में पाकिस्तान के न्यूज चैनल कोहे नूर पर उन्होंने बतौर एंकर जॉइन किया। वह 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस के मौके पर पहली बार खबरें पढ़ती नजर आई थीं।

Advertisement