Pakistan Imran Khan : पाकिस्तान की राजनीति में आए तूफान के बीच पीटीआई चीफ इमरान खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लाहौर में एंटी टेररिस्ट कोर्ट ने आगजनी, पुलिस के खिलाफ हिंसा, तोड़फोड़ और जिले शाह हत्या से जुड़े तीन मामलों में अंतरिम जमानत दे दी। खबरों के अनुसार, तीन मामलों में अंतरिम जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। हालांकि, इमरान खान अभी कई मामलों में दोषी करार हैं उनपर इस्लामाबाद और लाहौर की अदालत में कई मामले चल रहे हैं।
पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च
पिछले दिनों कोर्ट ने इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है. पिछले महीने मार्च में इस्लामाबाद पुलिस उनके जमना आवास पर पहुंच गई थी, लेकिन इमरान खान घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस बैरन ही वापस लौट गई थी। पुलिस की कार्रवाई पर इमरान खान भड़क गए। उन्होंने कहा कि घर पर उनकी पत्नी बुशरा बेगम अकेली हैं। आखिर किस कानून के तहत लाहौर पुलिस यह अभियान चला रही है।