Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan News : आईएमएफ ने फिर दिया पाकिस्तान को झटका , कर्ज में की बड़ी कटौती

Pakistan News : आईएमएफ ने फिर दिया पाकिस्तान को झटका , कर्ज में की बड़ी कटौती

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan News : आर्थिक मंदी और बदहाली जूझते पाकिस्तान को एक बार फिर आर्थिक निराशा का सामना करना पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर टकटकी लगाकर देखने वाले पाकिस्तान के उधार की आस को झटका लगा है। IMF ने फिर से पाकिस्तान को मिलने वाले विदेशी कर्ज की जरूरत को घटा दिया है। खबरों के मुताबिक, आईएमएफ ने पाक की विदेशी मुद्रा जरूरत (IMF recognizes Pakistan’s foreign exchange needs) को कम करके 25 अरब अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) कर दिया है। अमेरिका ने इसमें 3.4 अरब डॉलर की कटौती की है।

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च

खबरों के अनुसार,आईएमएफ ने वित्त वर्ष (IMF fiscal year) के लिए पाक के विदेशी कर्ज की आवश्यकता को संशोधित कर 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, आईएमएफ ने पाक सरकार के आर्थिक पूर्वानुमानों को खारिज कर दिया और उसकी ग्रोथ रेट को घटाकर दो फीसदी कर दिया है।

छह अरब डॉलर ले चुका उधार

पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance of Pakistan) के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने इस साल के अपने मुद्रास्फीति अनुमान (inflation projections) को 25.9 फीसदी से घटाकर 22.48 फीसदी कर दिया है। ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, आईएमएफ ने इस साल जुलाई के अनुमानों की तुलना में इन आंकड़ों को फिर से समायोजित किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष के लिए आवश्यक विदेशी कर्ज 28.4 अरब अमेरिकी डॉलर से अब 25 अरब डॉलर कर दिया गया है। सरकार पहले से ही चार महीनों में छह अरब अमेरिकी डॉलर उधार ले चुकी है।

पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की
Advertisement