Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan News: इमरान खान की कम नहीं हो रही है मुश्किलें, वकीलों का आरोप-मुलाकात करने से रोक रही पुलिस

Pakistan News: इमरान खान की कम नहीं हो रही है मुश्किलें, वकीलों का आरोप-मुलाकात करने से रोक रही पुलिस

By शिव मौर्या 
Updated Date

Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें बुरे हालातों में जेल में रखा गया है। अब उनके वकील को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो शुक्रवार को उनके वकील शीराज अहमद रांझा और गोहर अली उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने से रोक दिया।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

अटक जेल के अधिकारियों मे वकीलों को मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी। वकील का दावा है कि इमरान खान की सजा निलंबित कर दी गई है और उन्हें सिफर मामले के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि अदालत के आदेशों के बावजूद इमरान खान से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

बता दें कि, इमरान खिलाफ के खिलाफ सिफर मामले की सुनवाई अटक जेल में स्थानांतरित कर दी गई। कानून मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, मंत्रालय ने पूर्व प्रधानमंत्री के सिफर मामले की सुनवाई अटक जेल में आयोजित करने को मंजूरी दे दी। गौरतलब है, इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत ने पीटीआई अध्यक्ष को सिफर मामले में अटक जेल में न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।

 

पढ़ें :- Pakistan News : लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक बने ISI के नए महानिदेशक, 30 सितंबर को संभालेंगे कार्यभार
Advertisement