Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan News : पाक कैबिनेट ने विदेशों को राज्य की संपत्ति बेचने के अध्यादेश को दी मंजूरी, लोग सारकार पर उठा रहे है सवाल 

Pakistan News : पाक कैबिनेट ने विदेशों को राज्य की संपत्ति बेचने के अध्यादेश को दी मंजूरी, लोग सारकार पर उठा रहे है सवाल 

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan News : आर्थिक बदहाली के बोझ तले पाकिस्तान की सरकार ने राज्य की संपत्ति बेच कर देश के आर्थि हालात सुधारने के रास्ते पर चल पड़ी है। पाकिस्तान की कैबिनेट ने शनिवार को राज्य की संपत्ति की विदेशों को emergency sale के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी। इस फैसले को ले कर पाकिस्तान के लोग सारकार पर सवाल उठा रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान की कई सरकारी संपत्तियों को खरीदने की इच्छा जताई है। इस अध्यादेश के बाद शहबाज शरीफ और इमरान खान के बीच ट्विटर पर वाकयुद्ध शुरू हो गया है।

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल

 

पढ़ें :- Argentina Wildfire: अर्जेंटीना में जंगली आग ने राष्ट्रीय उद्यान का 3,500 हेक्टेयर क्षेत्र नष्ट कर दिया,हवाई अभियान चलाना मुश्किल

Inter-Governmental Commercial Transactions Ordinance 2022 के अनुसार, जिसे गुरुवार को संघीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया था, पाक सरकार ने देश की अदालतों को सरकारी कंपनियों की संपत्ति और शेयरों की विदेशों में बिक्री के खिलाफ किसी भी याचिका पर विचार नहीं करने पर भी रोक लगा दी है। तेल और गैस कंपनियों और सरकार के स्वामित्व वाले बिजली संयंत्रों के हिस्से को यूएई को बेचने के लिए 2 बिलियन अमरीकी डालर से 2.5 बिलियन अमरीकी डालर जुटाने के लिए निर्णय लिया गया था ताकि आसन्न डिफ़ॉल्ट से बचा जा सके।

आपको बता दें कि, पिछले दिनों शहबाद सरकार ने यूएई से कर्ज मांगे थे, लेकिन पिछला कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से यूएई ने और कर्ज देने से मना कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने यूएई के हाथों में सरकारी संपत्तियों को बेचना शुरू किया है।

Advertisement