Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan No luxury car, No 5-star : शहबाज शरीफ ने मंत्रियों से कहा- economy class में यात्रा करें और गैस -पानी के बिलों का भुगतान खुद करें

Pakistan No luxury car, No 5-star : शहबाज शरीफ ने मंत्रियों से कहा- economy class में यात्रा करें और गैस -पानी के बिलों का भुगतान खुद करें

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan No luxury car, No 5-star :पाकिस्तान के आर्थिक संकट चरम पर है। देश के पास अब कुछ ही दिनों का विदेशी मुद्रा भंडार शेष बचा है। पाक में चल रहे आर्थिक संकट के बीच प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने अब अपने मंत्रियों और सलाहकारों से कहा है कि वे इकॉनोमी क्लास में यात्रा करें। लग्जरी कारों और उनके वेतन को मितव्ययिता अभियान के हिस्से के रूप में छोड़ दें। मंत्रियों को अब अपने स्वयं के बिजली, गैस और पानी के बिलों का भुगतान भी करना होगा। इससे सरकार को साल में 200 अरब रुपये की बचत होगी।

पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की

पाकिस्तान के आर्थिक संकट चरम पर है। आटे से लेकर बिजली तक आम लोगों को तगड़े झटके दे रही है। 1947 में अस्तित्व में आने के बाद पाकिस्तान के हालत इस समय सबसे बुरे हैं। पाकिस्तान कंगाली की कगार पर पहुंच गया है और कोई मदद का हाथ दिखाई नहीं दे रहा है।

पाकिस्तान के. अगर कोई मदद नहीं मिली, तो हालात बेहद खराब हो सकते हैं। अतीत में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मदद की आस है। कर्ज की नौवीं समीक्षा पर समझौता होने के बाद पाकिस्तान को 1.1 अरब डॉलर जारी होगा। आईएमएफ के कार्यक्रम के बहाल होने पर पाकिस्तान के लिए कर्ज पाने के और भी द्वार खुल जाएंगे। हालांकि, जब तक आईएमएफ से लोन नहीं मिलता है, तब तक पाकिस्तान को कुछ अन्य विकल्प तलाशने होंगे।

Advertisement