Pakistan Railway Station Blast : पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियां बढ़ती जा रही है, पिछले कुछ समय से बलूचिस्तान प्रांत में कई आतंकी हमले हो चुके हैं। अब यहां पर क्वेटा रेलवे स्टेशन में शनिवार को बम ब्लास्ट हुआ है। इस बम ब्लास्ट में कम से कम 21 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 30 ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है। मौके पर बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गई हैं। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मुहम्मद बलूच ने कहा, “विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर उस समय हुआ जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी।”
रेलवे अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि जाफ़र एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी। कहा गया है कि स्टेशन की सामान्य भीड़ को देखते हुए, ज्यादा लोगों के हताहत होने की आशंका है। हालांकि विस्फोट की प्रकृति का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन वरिष्ठ अधीक्षक को संदेह है कि यह ‘आत्मघाती विस्फोट’ हो सकता है। घटनास्थल पर कम से कम 100 लोग मौजूद थे।
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान जारी कर बताया कि बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल से सबूत एकत्र किए हैं और विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है। बता दें कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खासकर बलूचिस्तान प्रांत में हाल में ही आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है। यहां अलगाववादी विद्रोह भी बढ़ रहा है।