नई दिल्ली। नजम सेठी (Nazam Sethi) के हटने के बाद पीसीबी (PCB) के संभावित नए अध्यक्ष के तौर पर जका अशरफ (zaka ashraf) नाम सामने आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि जका अशरफ अब पीसीबी की कमान संभालेंगे। इस चर्चाओं के बीच अशरफ ने आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद पीसीबी (PCB) और बीसीसीआई (BCCI) के बीच एक फिर टकराव के संकेत मिल रहे हैं।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
दरअसल, जका अशरफ ने एशिया कप 2023 के आयोजन के हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) को खारिज किया है। अशरफ ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने पहले भी एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल को अस्वीकार कर दिया था – क्योंकि वह इससे सहमत नहीं हैं। एशियाई क्रिकेट परिषद के बोर्ड ने फैसला किया था कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान (Pakistan) में आयोजित किया जाना चाहिए, फिर उन्हें ही इसकी मेजबानी करनी चाहिए।
बता दें कि पाकिस्तान के पीएम (Pakistani PM) और पीसीबी के संरक्षक शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) की ओर बोर्ड अध्यक्ष के रूप में चुने गए दो लोगों में अशरफ का नाम शामिल है। फिलहाल शाहबाज शरीफ ने इस मामले में अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया। वहीं, अगर पीसीबी के अध्यक्ष के रूप में अशरफ चुना जाता है और वह एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल पीछे हटते हैं तो एशियाई क्रिकेट परिषद के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा। ऐसे में एशिया कप पांच देशों के टूर्नामेंट के रूप में पाकिस्तान के बिना आयोजित किया जा सकता है।