इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान मसीबत बन गया है।गुरुवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreek-i-Taliban) ने आतंकी हमला किया। एक महीने में TTP ने 7वां हमला किया है। इस आतंकी हमले में पाकिस्तान फौज के एक कैप्टन की मौत हो गई। खैबर पख्तूख्वा में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की सरकार है।
पढ़ें :- Argentina Wildfire: अर्जेंटीना में जंगली आग ने राष्ट्रीय उद्यान का 3,500 हेक्टेयर क्षेत्र नष्ट कर दिया,हवाई अभियान चलाना मुश्किल
खबरों के अनुसार,पाकिस्तानी सेना की तरफ से गुरुवार शाम जारी बयान में कहा गया है कि मारे गए कैप्टन का नाम सिकंदर था। 27 साल के सिकंदर अपनी यूनिट को मिली खुफिया जानकारी के बाद मिलिट्री ऑपरेशन करने गए थे। इसी दौरान पाकिस्तान तालिबान (Tehreek-i-Taliban) के आतंकियों ने हमला कर दिया।