Pakistan terrorist killed: दुनियाभर में दहशत गर्दी का पर्याय बने आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का सबसे खूंखार आतंकवादी अफगानिस्तान में मार गिराया गया। प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का सबसे वांटेड कमांडर खालिद बटली उर्फ मोहम्मद खुरासानी को अफगानिस्तान में ढेर कर दिया गया है। खालिद बटली आतंकवादी समूह का प्रवक्ता भी था। आतंकी पाकिस्तान सीमा से लगे अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में मारा गया है। खबरों के अनुसार, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उस हमले के लिए कौन जिम्मेदार था।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
खबरों के अनुसार, TTP ने पाकिस्तान में कई हमलों को अंजाम दिया है। इसमें 2014 में सैन्य स्कूल पर किया गया हमला, सबसे वीभत्स था, जिसमें 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान में एक अधिकारी ने कहा, ‘हम लोग अफगानिस्तान से सूचना इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं कि आखिर खुरासानी का कैसे पता लगाया गया और उसे ढेर किया गया।’ अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आतंकी को किसने ढेर किया है।