Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan’s Media : पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों को कवर करने से टीवी चैनलों पर लगी रोक

Pakistan’s Media : पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों को कवर करने से टीवी चैनलों पर लगी रोक

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan’s Media : पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने टीवी चैनलों के आतंकवादी हमलों को कवर करने पर रोक लगा दी है। दरअसल, टीवी चैनलों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आचार संहिता 2015 का पालन करने का आग्रह करने के पुराने आदेश के बाद ये निर्देश आए हैं।

पढ़ें :- पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पैर की हड्डी टूटी, चढ़ा प्लास्टर

अधिसूचना में कहा गया है,यह गंभीर चिंता के साथ देखा गया है कि बार.बार निर्देश देने के बावजूद सैटेलाइट टीवी चैनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आचार संहिता.2015 के प्रावधानों का अक्षरशः, पालन करने में असमर्थ हैं। नियामक निकाय ने निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि समाचार चैनल केवल लीड लेने, और क्रेडिट, लेने के लिए बुनियादी पत्रकारिता मानदंडों और नैतिकता की अनदेखी करते हुए मैराथन प्रसारण का सहारा लेते हैं।

पत्रकारिता नैतिकता का उल्लंघन
निकाय ने कहा, अपराध स्थल की लाइव छवियों को प्रसारित करके, चैनल पत्रकारिता नैतिकता का उल्लंघन करते हैं।

Advertisement