India Schedule In Paris Olympics 11th Day: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक 10वें दिन भारत के पास दो और मेडल अपने नाम करने का मौका था, लेकिन बैडमिंटन और शूटिंग स्कीट मिक्स्ड इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 11वें दिन हॉकी, टेबल टेनिस और जैवलिन थ्रो के इवेंट्स पर पूरे देश की नजरें टिकी होंगी। आइये जानते हैं कि पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन भारत की ओर से खिलाड़ी कौन-कौन से इवेंट में हिस्सा लेंगे।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन भारत का शेड्यूल
टेबल टेनिस मेंस टीम इवेंट का राउंड ऑफ 16: भारत (शरत कमल, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर) बनाम चीन – दोपहर 1:30 (भारतीय समयानुसार)
जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन इवेंट का राउंड 1, ग्रुप ए (एथलेटिक्स): किशोर जेना – दोपहर 1:50
एथलेटिक्स में महिला 400 मीटर रेपचेज (प्रत्येक राउंड में टॉप-2 पर रहने वाले एथलीट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे): किरन पहल – दोपहर 2:50 (भारतीय समयानुसार)
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन इवेंट का राउंड 1, ग्रुप बी (एथलेटिक्स): नीरज चोपड़ा – दोपहर 3:20 (भारतीय समयानुसार)
विमेंस रेसलिंग 50 किलोग्राम कैटेगिरी क्वालिफिकेशन: विनेष फोगाट – दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)
टेबल टेनिस विमेंस टीम इवेंट का क्वार्टर फाइनल मैच: भारत (मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ) बनाम यूएस या जर्मनी – शाम 6:30 (भारतीय समयानुसार)
मेंस हॉकी सेमीफाइनल मैच: भारत बनाम जर्मनी – रात 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार)