नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र (Parliament Budget Session) 31 जनवरी बुधवार से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र से ठीक पहले सभी निलंबित सांसदों का निलंबन रद्द कर दिया जाएगा। समाचार एजेंसी के मुताबिक, निलंबित सांसदों के निलंबन को रद्द करने के बारे में पूछे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने यह जानकारी दी है।
पढ़ें :- Ishan Kishan के पिता प्रणव पांडेय करने जा रहे बिहार की राजनीति में एंट्री, इस पार्टी से होगा पॉलिटिकल डेब्यू
प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने कहा कि सभी (निलंबन) रद्द किए जाएंगे। मैंने (लोकसभा) अध्यक्ष और (राज्यसभा) सभापति से बात की है, मैंने उनकी ओर से भी अनुरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अध्यक्ष और सभापति के क्षेत्राधिकार में आता है। इसलिए, हमने उन दोनों से अनुरोध किया है कि वे संबंधित विशेषाधिकार प्राप्त समितियों से बात करें, निलंबन रद्द करें और उन्हें सदन में आने का अवसर दें। दोनों इस पर सहमत हो गए। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या निलंबित सांसद कल से सदन में आएंगे तो उन्होंने कहा, ‘हां। ’
बजट सत्र से पहले सरकार ने की सर्वदलीय बैठक
दरअसल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से कुछ महीने पहले, 31 जनवरी से आरंभ हो रहे संसद के बजट सत्र के मद्देनजर सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए। रक्षा मंत्री और लोकसभा में सदन के उपनेता राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Minister of State for Parliamentary Affairs Arjun Ram Meghwal) ने बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व किया।
संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में उपस्थित नेताओं में कांग्रेस के नेता कोडिकुनिल सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के नेता टी आर बालू, शिवसेना के राहुल शेवाले, समाजवादी पार्टी के नेता एस टी हसन, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता राम नाथ ठाकुर और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के जयदेव गल्ला शामिल थे।
बता दें कि संसद के प्रत्येक सत्र से पहले बैठक बुलाने की एक पंरपरा है, जिसमें विभिन्न दलों के नेता उन मुद्दों को सामने रखते हैं, जिन्हें वे संसद में उठाना चाहते हैं और सरकार उन्हें अपने एजेंडे के बारे में जानकारी प्रदान करती है और सदन चलाने में उनका सहयोग मांगती है।