Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Parliament Monsson Session Live : महंगाई को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

Parliament Monsson Session Live : महंगाई को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

By संतोष सिंह 
Updated Date

Parliament Monsson Session Live : लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर संसद में मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए है।

पढ़ें :- अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी प​रिवार ने कश्मीर का नुकसान किया : जेपी नड्डा

विपक्ष जोरदार हंगामे और लगातार नारेबाजी से काम में व्यवधान की वजह से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।

संसद के दोनों सदनों में महंगाई और जीएसटी दर में बढ़ोतरी के विरोध में विपक्षी दलों का हंगामा एक बार फिर से जारी है। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर को तख्तियां दिखाईं। बढ़ते हंगामा को देखते हुए राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

पढ़ें :- Tirupati Laddu Row : आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, 'सर पूरा देश आपकी ओर देख रहा है...'

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कुछ आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, महंगाई और जीएसटी दर में बढ़ोतरी के विरोध में आज विपक्षी दल एक साथ आए हैं। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे।

DMK के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में वृद्धि के कारण आवश्यक वस्तुओं की कीमत में वृद्धि के मुद्दे पर नियम 267 के तहत व्यावसायिक स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कुछ आवश्यक वस्तुओं पर 5% जीएसटी लगाने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

पढ़ें :- KIA EV9 इलेक्ट्रिक SUV की 10 लाख रुपए के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू, जानें कब होगी डिलीवरी
Advertisement