Parliament Monsson Session Live : लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर संसद में मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
विपक्ष जोरदार हंगामे और लगातार नारेबाजी से काम में व्यवधान की वजह से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।
संसद के दोनों सदनों में महंगाई और जीएसटी दर में बढ़ोतरी के विरोध में विपक्षी दलों का हंगामा एक बार फिर से जारी है। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर को तख्तियां दिखाईं। बढ़ते हंगामा को देखते हुए राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कुछ आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, महंगाई और जीएसटी दर में बढ़ोतरी के विरोध में आज विपक्षी दल एक साथ आए हैं। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे।
DMK के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में वृद्धि के कारण आवश्यक वस्तुओं की कीमत में वृद्धि के मुद्दे पर नियम 267 के तहत व्यावसायिक स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कुछ आवश्यक वस्तुओं पर 5% जीएसटी लगाने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।