मुंबईः मुंबई की अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने रविवार को जीत हासिल की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ऋतुजा लटके ने नोटा को 53724 वोट से हराया। ऋतुजा को 66530 वोट मिले और नोटा को 12806 मत मिले।
पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच
#AndheriEastBypollResult2022 #AndheriEast #AndheriEastBypoll #AndheriEastBypollElection #RutujaLatke #RutujaRameshLatke
Andheri East Assembly seat: शिवसेना के उद्धव धड़े की ऋतुजा लटके ने नोटा को 53724 वोट से हराया, अन्य दलों का बुरा हाल pic.twitter.com/oY3a8h46xU
— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 6, 2022
पढ़ें :- Delhi GRAP-3 Rules: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में, आज से ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू
इस साल मई में शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था जिसके लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा उपचुनाव की दौड़ से अपने उम्मीदवार को हटाए जाने के बाद से यह महज औपचारिकता भर रह गया था। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक तबके के विद्रोह की वजह से जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनावी मुकाबला था।