कानपुर। कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central Station) पर मारपीट का सोशल पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां यात्रियों ने मिलकर एक टीटी की पिटाई कर दी। टीटी ने पुरूष यात्रियों को महिला कोच से उतरकर जनरल कोच में जाने के लिए कहा था, जिस पर यात्रियों ने टीटी की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला शनिवार दोपहर का है
पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
अक्सर हम ट्रेन में होने वाले अपराध सुनते रहते हैं। कभी किसी का सामान चोरी होना तो कभी शराब तस्करी, लेकिन अब कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur Central Station) से एक अजब-गजब खबर सामने आई है। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर उस समय हड़कंप मच गया, जब यात्रियों ने टिकट चेकिंग कर रहे टीटी (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) से मारपीट कर दी। पूरा मामला मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Muzaffarpur Express Train) से जुड़ा है, जहां तीन टीटी ट्रेन में सामान्य चेकिंग कर रहे थे। टीटी अनिकेत (TT Aniket) ने जब महिला कोच में बैठे पुरुष यात्रियों से कोच खाली करने को कहा, तभी कुछ यात्रियों ने विरोध करते हुए उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों टीटी ने तत्काल रेलवे अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन हमलावर मौके से भाग निकले। हालांकि एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
#कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दिखी टीटी की दबंगई,मामूली बात पर यात्री पर बरसाए थप्पड़..
दो टीटी ने पकड़ कर यात्री की कर दी पिटाई,प्लेटफार्म पर यात्री की होती रही पिटाई अन्य लोग बने तमाशबीन,टीटी द्वारा यात्री की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 का मामला। pic.twitter.com/95EKZCzqOo
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) July 26, 2025
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी की खारिज
रेलवे के अधिकारियों ने साधी चुप्पी, जीआरपी कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। रेलवे प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अधिकारियों का रवैया इस मामले में अभी तक बचाव ही नजर आ रहा है।
रिपोर्ट : सतीश सिंह