Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. शाहरुख खान,बोले- अगले एक्शन के लिए हो जाइए तैयार,’मजा तो अब आएगा’

शाहरुख खान,बोले- अगले एक्शन के लिए हो जाइए तैयार,’मजा तो अब आएगा’

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बॉलीवुड ​अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस साल दो पावरफुल एक्शन फिल्में पठान फिर जवान, लेकर आए और प्रशंसकों का दिल जीत लिया। इन दिनों उनकी फिल्म जवान सिनेमाघरों में कमाई के कई रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। फिल्म जवान हर दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पठान और जवान के बाद अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने अगले एक्शन के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। इस बात की जानकारी किंग खान के एक फैन क्लब ने दी है। जिसने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का खास वीडियो शेयर किया है।

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल

शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब (Shahrukh Khan Universe Fan Club) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें शाहरुख खान एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं।वीडियो के आखिरी में वह कहते हैं, ‘मजा तो अब आएगा।’ हालांकि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की यह वीडियो किसी फिल्म, गाने या फिर ऐड का है, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है, लेकिन पोस्ट के अनुसार इस बारे में 16 सितंबर को पूरी जानकारी दी जाएगी। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बात करें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान की तो जवान ने सातवें दिन 23.3 करोड़ की कमाई की है, जो कि हफ्ते भर में सबसे कम है। इसके बाद जवान का भारत में ओवरऑल कलेक्शन 368.38 करोड़ हो गया है। वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई  621 करोड़ हो गई है और इंडिया ग्रॉस 615 करोड़ हो गया है। छह दिनों के कलेक्शन को देखें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़ और छठे दिन 26 करोड़ की फिल्म जवान ने कमाई की थी, लेकिन वीकडेज पर यह कलेक्शन लगातार घट रहा है, जो फैंस को परेशान कर सकता है। हालांकि उम्मीद है की दूसरे वीकेंड पर लंबी छलांग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जवान लगाती दिखेगी।

Advertisement