नई दिल्ली: पवित्र रिश्ता 2′ को लेकर काफी बज बना हुआ है। शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सेट से इसकी तस्वीरें भी सामने आईं। अर्चना के रोल में अंकिता लोखंडे हैं वहीं इस बार मानव का रोल शहीर शेख कर रहे हैं।
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
दोनों की सामने आई तस्वीर देखने के बाद पिछले पार्ट की यादें ताजा हो गईं। पहले सुशांत सिंह राजपूत सीरियल में मानव बने थे। उन्हें इस रोल से काफी प्रसिद्धि मिली। अब जब सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं तो उनके फैंस के लिए शहीर को इस शो में स्वीकार कर पाना आसान नहीं है।
Our Manav Only SUSHANT No SUSHANT NO PABITRA RISHTA ,Miss you Manav #BoycottPavitraRishta2 #JusticeForSushantSinghRajput pic.twitter.com/FRr69Hm4Am — POULOMI BANDYOPADHYAY (@POULOMIBANDYOP3) July 12, 2021