भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता पवन सिंह जो बिहार चुनाव और अपनी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं । सिर्फ यहां नहीं चैप्टर एंड होता है पवन सिंह इससे पहले हरयाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ भी एक विवाद हुआ। जिसमें अंजलि राघव ने एक वायरल को लेकर पवन सिंह पर ‘गलत ढंग से छूने’ का आरोप लगाया था। इस समय यूट्यूब पर अंजलि राघव और पवन सिंह का वो भोजपुरी गाना काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसके प्रमोशन इवेंट पर ये सारा बवाल हुआ।
पढ़ें :- भोजपुरी के सिंगर-एक्टर पवन सिंह के जन्मदिन पर पत्नी ज्योति ने दी बधाई, बोलीं- ‘भगवान आपकी सारी कामनाएं पूरी करें’
अंजलि राघव के साथ डांस करते दिखे पवन सिंह
हम जिस भोजपुरी गाने की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘सईयां सेवा करे’ है. इस गाने में अंजलि राघव और पवन सिंह एक दूसरे के साथ डांस करते और रोमांस करते दिख रहे हैं. पवन और अंजलि के इस गाने को लोग बहुत ही पसंद कर रहे हैं. महज कुछ ही दिनों में गाने को यूट्यूब पर 6 करोड़ (60 मिलियन) से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके अलावा पवन और अंजलि का भोजपुरी सॉन्ग ‘सईयां सेवा करे’ यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप ट्रेंड कर रहा है.
कब रिलीज हुआ गाना?
पढ़ें :- Video : खेसारी ने मनोज तिवारी के छूए पैर और दोनों लगे गले ,चुनावी बयानबाजी के बीच दिखा भोजपुरी स्टार्स का अनोखा प्यार
बता दें कि अंजलि राघव और पवन सिंह का ‘सईयां सेवा करे’ भोजपुरी सॉन्ग को अंजलि राघव और पवन सिंह के ‘टच विवाद’ के इसी साल 27 अगस्त को रिलीज किया गया था. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है, जिसे फैंस खूब प्यार दें रहे हैं।