Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Paytm Credit Card : पेटीएम ने रूपे क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, NPCI और SBI कार्ड्स से करार

Paytm Credit Card : पेटीएम ने रूपे क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, NPCI और SBI कार्ड्स से करार

By संतोष सिंह 
Updated Date

Paytm Credit Card: पेटीएम (Paytm) ने गुरुवार को रूपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही पेटीएम (Paytm) एनपीसीआई ( NPCI)और एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards)से करार किया है। SBI Card के 25 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी फिनटेक कंपनी Paytm और देश की NPCI (National Payment Corporation of India) के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।

पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त

इस पार्टनरशिप से निकलकर आया है- Rupay SBI Paytm Credit Card। NPCI के चीफ ऑफ फिनटेक, कॉरपोरेट एंड न्यू इनीशिएटिव नलिन बंसल ने कहा कि पेटीएम और एसबीआई कार्ड के साथ एक लंबी पार्टनरशिप शुरू हो रही है। रूपे से लिंक होने पर इस क्रेडिट कार्ड पर आपको UPI की सुविधाएं भी मिलेंगी। इस क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग कस्टमर के हिसाब से अलग-अलग लिमिट होगी।

पढ़ें :- AAP विधायक गुरप्रीत गोगी ने आत्महत्या की या फिर हुई हत्या? घर पर खाना खाते वक्त लगी थी गोली
Advertisement