Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. गैरी कर्स्टन की छोटी सी मांग भी पूरी न कर सका पाकिस्तान; जानें- कोच पद से इस्तीफे की असली वजह

गैरी कर्स्टन की छोटी सी मांग भी पूरी न कर सका पाकिस्तान; जानें- कोच पद से इस्तीफे की असली वजह

By Abhimanyu 
Updated Date

Why Gary Kirsten resigns as Pakistan’s white-ball coach?: साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने स्वीकार कर लिया है। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यह जिम्मेदारी टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी संभालेंगे। वहीं, कर्स्टन के इस्तीफे की वजह भी सामने आ चुकी है।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को एक्स पोस्ट में गैरी कर्स्टन के इस्तीफे की पुष्टि की है। पीसीबी ने लिखा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज घोषणा की कि गैरी कर्स्टन द्वारा अपना इस्तीफा सौंपने के बाद, इससे स्वीकार कर लिया गया। जेसन गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल दौरे पर पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कोच होंगे।” बता दें कि पाकिस्तान टीम 4 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा शुरू करने वाली है, जहां टीम को वनडे और टी20आई सीरीज खेलनी है।

गैरी कर्स्टन ने इस वजह से दिया इस्तीफा

क्रिकबज के अनुसार, कर्स्टन और खिलाड़ियों के बीच गंभीर मतभेद की जानकारी मिली है। हालांकि, पीसीबी ने इस स्थिति को सीधे तौर पर प्रभावित नहीं किया होगा, लेकिन डेविड रीड को हाई परफॉर्मेंस कोच के रूप में नियुक्त करने के कर्स्टन के अनुरोध को बोर्ड का समर्थन नहीं मिला। इसके बजाय, पीसीबी ने कथित तौर पर विकल्प सुझाए, जो कर्स्टन को स्वीकार्य नहीं थे।

इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कर्स्टन ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की खुले तौर पर आलोचना की थी। कर्स्टन ने कहा था कि टीम में “कोई एकता नहीं है” और उन्होंने अपने लंबे कोचिंग करियर में “ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी”। जिसके बाद कर्स्टन और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच गंभीर मतभेद की जानकारी सामने आयी।

पढ़ें :- पाकिस्तान चाहकर भी चैंपियंस ट्रॉफी का बायकॉट नहीं कर सकता! 16 देश ठोकेंगे मुकदमा
Advertisement