Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में लांच हुई जबरदस्त Smartwatch, 7 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

भारत में लांच हुई जबरदस्त Smartwatch, 7 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। पिछले कुछ सालों में लोगों को स्मार्टवॉच (Smartwatch) काफी पसंद आ रही हैं, नॉर्मल वॉच की तुलना में इन स्मार्टवॉच (Smartwatch) में कई तरह फीचर्स मिलते हैं। जिसकी वजह से लोगों को यह आकर्षक लगती हैं। वहीं, स्मार्टवॉच के बढ़ते बाजार में कंपनियां उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए नए-नए विकल्प पेश कर रही हैं। इसी बीच Pebble Cosmos Vogue स्मार्टवॉच को हाल में लांच किया गया, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है।

पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद

पेबल (Pebble) ने भारत में कॉसमॉस वोग स्मार्टवॉच (Cosmos Vogue Smartwatch) के लॉन्च के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाया किया है। Pebble Cosmos Vogue की एक खास बात यह भी है कि इसकी कीमत 2500 से भी कम है। जिंक अलॉय बेजेल बॉडी से बनी इस स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 2,499 रुपये है। जिसमें डिटैचेबल स्ट्रैप हैं। यह स्मार्टवॉच ओब्सीडियन ब्लैक, क्लासिक गोल्ड, जेट ब्लैक और मिडनाइट ब्लू रंगों में उपलब्ध है।

Pebble Cosmos Vogue के फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। यह स्मार्टवॉच एआई-वॉयस (AI-Voice) सक्षम है। स्वास्थ्य संबधित फीचर्स में पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर, हार्ट रेट मॉनिटर, SO2 मॉनिटर और स्लीप मॉनिटरिंग है। यह स्मार्टवॉच सोशल मीडिया के साथ-साथ SMS के लिए नोटिफिकेशन (Notification) भी दिखाती है। इसमें एआई वॉयस असिस्टेंट (AI voice assistant) है।

स्मार्टवॉच (Smartwatch) में 240mAh की बैटरी है और यह IP67 सर्टिफाइड है जो इसे वाटर रेसिस्टेंट बनाता है। दावा किया गया है कि 2 घंटे के भीतर चार्ज करने पर यह स्मार्टवॉच 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। इसके अलावा रेज हैंड अवेक, अलार्म क्लॉक रिमाइंडर, सेडेंटरी रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल, फाइंड फोन, वेदर डिस्प्ले, म्यूजिक प्लेइंग कंट्रोल आदि फीचर्स स्मार्टवॉच में हैं।

पढ़ें :- सिर्फ 200 रुपये में मिल रहा अनोखा हीटर, बिना बिजली के रूम को मिनटों में कर देगा गर्म

 

Advertisement