Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. लोगों को खूब पसंद आ रही ये सस्ती स्कूटी, एक महीने में बिक गए 1.3 लाख मॉडल

लोगों को खूब पसंद आ रही ये सस्ती स्कूटी, एक महीने में बिक गए 1.3 लाख मॉडल

By Abhimanyu 
Updated Date

Top Selling Two Wheelers : भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का जलवा कायम है, बिक्री के मामले में होंडा की इस स्कूटी ने सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। पिछले महीने देश में इसके एक लाख 30 हजार से भी ज्यादा स्कूटर ग्राहकों ने खरीदें हैं। होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की बंपर बिक्री हर महीने रिकॉर्ड बना रही है।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

रिपोर्ट्स के मुताबिक जून 2023 में होंडा एक्टिवा को 1,30,830 ग्राहकों ने खरीदा। लेकिन पिछले साल के जून महीने के मुकाबले 29 फीसदी बिक्री कम हुई है। जून 2022 में होंडा एक्टिवा को 1.84 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा था। इसके बावजूद यह पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा।

वहीं, दूसरे स्कूटर्स की बिक्री की बात की जाये तो जून में टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा और इसे 64,252 ग्राहकों ने खरीदा। तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सैस (Suzuki Access) को 39,503 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq) की 28,077 यूनिट, ओला एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की 17,579 यूनिट, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की 14,462 यूनिट और यामाहा रेजेआर की 13,441 यूनिट को ग्राहकों ने खरीदा।

एक्टिवा की कीमत 

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की कीमतों की बात करें तो एक्टिवा 125 के Drum वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 79,806 रुपये, Drum Alloy वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 83,474 रुपये, Disc वेरिएंट की 86,979 रुपये और H-Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 88,979 रुपये है।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी

होंडा एक्टिवा 6G मॉडल में स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 76,233 रुपये, DLX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 78,734 रुपये और H-Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 82,234 रुपये है।

Advertisement