Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण आम आदमी की जेब पर बड़ा असर पड़ रहा है। आम आदमी से लेकर विपक्ष लगातार पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, बीते कई दिनों से दाम स्थिर हैं। विपक्ष बढ़ते दामों को कम करने के लिए लगातार सरकार पर हमलावर है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
इन सबके बीच आम आदमी को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड सोमवार को 75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गया है। यह ग्राहकों के लिए चिंता की बात है क्योंकि अगर कच्चा तेल और महंगा होता है तो आने वाले दिनों में तेल की कीमत तीन रुपये तक बढ़ सकती है।
बता दें कि, कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इस सप्ताह कच्चा तेल 75.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। जबकि एक महीने पहले यह 69.03 डॉलर पर था। इस तरह इसमें 9.1 फीसदी का इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि, लोगों को उम्मीद थी कि पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी होगी और जीएसटी के दाये में इसके दाम आयेंगे।
हालांकि, लोगों की इस उम्मीद पर पानी फिर गया। अभी पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में नहीं लाया जाएगा। 45वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसमें लिए गए फैसलों की जानकारी दी।