पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा नगरवासियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हेतु जलकल परिसर में आज नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी द्वारा पूजन अर्चन कर ट्यूबेल बोरिंग का कर शुरू कराया गया।
पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन
टेबल बोरिंग का कार्य शुरू करने से पहले बृजेश मणि त्रिपाठी ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया नारियल रोग दे उसके उपरांत कार्य शुरू हुआ।
इस मौके पर सभासद धर्मात्मा जायसवाल,सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल,अनिल मद्धेशिया,संजय पाठक,अनिल जायसवाल,राहुल दूबे,राकेश जायसवाल,अमित यादव,अशोक रौनियार,प्रमोद गौतम,अभय कुमार,लल्लू जायसवाल,संजय मौर्या,राजू अग्रहरी,विशाल जायसवाल,अजय दूबे,सुनील जायसवाल,जयप्रकाश मद्धेशिया एवं मनोज कुशवाहा,दुरविजय कुमार,अनिल पटवा सहित नगर पालिका के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।