लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमेठी में जिला पंचायत सदस्य के एक चुनाव परिणाम को बदले जाने के जिला प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाया है। तंज कसते हुए कहा कि प्रशासन भी सरकार की तर्ज पर काम कर रहा है। मगर जनता कह रही है कि वह 2022 में भाजपा को सत्ता में लाने की गलती नहीं करेगी।
पढ़ें :- महराजगंज:पोल शिफ्टिंग में पहुंचे एसडीओ, ग्रामीणों से नोंकझोंक
श्री यादव ने रविवार को ट्वीट के साथ जिला पंचायत सदस्य के दो प्रमाणपत्र संलग्न किये है जिसमें एक में जिला पंचायत सदस्य नीलम यादव का नाम है जबकि दूसरे में यह नाम कृष्णा देवी किया गया है।
जैसा शासन, वैसा प्रशासन!
उप्र के अमेठी में प्रशासन द्वारा कुछ दिनों बाद चुनाव परिणाम ये कहते हुए बदल दिया गया कि गलती से दूसरे वार्ड के वोट गिन लिए गये थे. घोर कलियुग है।
भाजपा सरकार से जनता कह रही है कर लो जितनी गलती करनी है पर अब 2022 में हम गलती नहीं करेंगे।#NoMoreBJP pic.twitter.com/UtzIfeT4oC
पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते! जानें कब हो सकती है वोटिंग
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 9, 2021
उन्होंने लिखा कि जैसा शासन, वैसा प्रशासन। उप्र के अमेठी में प्रशासन द्वारा कुछ दिनों बाद चुनाव परिणाम ये कहते हुए बदल दिया गया कि गलती से दूसरे वार्ड के वोट गिन लिए गये थे। घोर कलियुग है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुये कहा कि भाजपा सरकार से जनता कह रही है कर लो जितनी गलती करनी है, लेकिन अब 2022 में हम गलती नहीं करेंगे।